Kiara Advani ने Maldives में Gloden Backless Dress पहन ढ़ाया कहर, लगीं बला की खूबसूरत | Boldsky

2020-12-31 23

Bollywood's famous actress Kiara Advani is very active on social media. She often remains in the headlines for her style. Kiara Advani has reached Maldives these days. A few days ago, the actress was seen at the airport with Bollywood actor Siddharth Malhotra. At the same time, recently, Kiara Advani has also shared a photo related to Maldives, in which she is seen standing posing on the sea shore. Kiara Advani is seen in a backless outfit in the photo, in which her look also looks tremendous.

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं. वह अकसर अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. कियारा आडवाणी इन दिनों छुट्टियां बिताने मालदीव पहुंची हैं. कुछ ही दिनों पहले एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एयरपोर्ट पर दिखी थीं. वहीं, हाल ही में कियारा आडवाणी ने मालदीव से जुड़ी एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह समुद्र के किनारे खड़ी होकर पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. कियारा आडवाणी फोटो में बैकलेस आउटफिट में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक भी काफी जबरदस्त लग रहा है.

#Kiaraadvani #Maldives #Bikinilook